भारतीय वंशाच्या कमला हॅरिस अमेरिकेत उपराष्ट्रपतीपदाच्या निवडणुकीच्या रिंगणात आहेत. अमेरिकेत सर्वोच्च स्थान मिळविणाऱ्या त्या काही फक्त एकमेव व्यक्ती नाहीत. अमेरिकेतल्या अनेक टेक कंपन्यांचे बॉस हे भारतीय असून त्या कंपन्यांची उलाढाल ही काही हजार कोटींमध्ये आहे.
सुंदर पिचाई गूगल और एल्फाबेट के सीईओ हैं. वो दुनिया के सबसे ताकतवर टेक एग्जिक्यूटिव्स में गिने जाते हैं.
विवेक शंकरन आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र है. वो अमेरिका में स्थित पेप्सिको फूड्स के सीईओ के पद पर रह चुके हैं. फिलहाल अल्बटर्सन क्रॉस के प्रेसिडेंट और सीईओ हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे संजय मेहरोत्रा माइक्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी के प्रेसिडेंट पद पर काबिज हैं.
शांतनु नारायण एडोब इंक के चेयरमैन हैं. वो भारतीय मूल के हैं. वो बराक ओबामा की मैनेजमेंट एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं.
सोनिया स्यंगल गैप इंक की सीईओ हैं. फार्च्यून 500 कंपनियों के सीईओ में शामिल वो अकेली अमेरिकी-भारतीय महिला हैं.
पद्म श्री वॉरियर फेबल की संस्थापक और सीईओ भी हैं. वो सिस्को और मोटोरोला जैसी कंपनियों की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रह चुकी हैं.