बॉर्डर (1997)- हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं हैं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें।
गदर (2001)- बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आपको 65 हजार रुपए दिए थे, तब जाकर आपके सिर पर तिरपाल आई थी, बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोली-बारी की बात कर रहे हैं आप लोग।
गदर (2001)- अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।
रंग दे बसंती (2006) अब भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है… जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है।
बेबी (2015)- मिल जाते हैं कुछ ऑफिसर हमें थोड़े पागल, थोड़े अड़ियल… जिनके दिमाग में सिर्फ देश और देशभक्ति घूमती रहती है, ये देश के लिए मरना नहीं चाहते, बल्कि जीना चाहते हैं… ताकि आखिरी सांस तक देश की रक्षा कर सकें।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)- ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है। ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)- पाकिस्तान जो भाषा समझता है, उसको उसी भाषा में जवाब देने का समय आ गया है… सर, सर्जिकल स्ट्राइक।